Thursday, September 12, 2013

NAG KA KIRTAN KAR CLEAN CHIT PANA CHAHATE CORRUPTGURU RAM MOHAN PATHAK ?

sattachakra.blogspot.in
date12-09-2013,10.55A.M.

नई दिल्ली।यूजीसी ने भ्रष्टाचारी गुरू राम मोहन पाठक पर आज अखबार समूह में स्थाई,पूर्णकालिक,रेगुलर नौकरी करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी (BHU) से पूर्णकालिक ,रेगुलर एम.ए.(हिन्दी),बी.जे.,पी.एच-डी.(हिन्दी) करने और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ,वाराणसी में स्थाई,पूर्णकालिक ,रेगुलर ,रीडर रहते ,उसके बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ,वाराणसी में स्थाई,पूर्णकालिक,रेगुलर पीआरओ रहते काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी से एम.जे. करने , यूजीसी के नार्म के अनुसार इन डिग्री(धोखाधड़ी,शैक्षणिक कदाचार,दुराचरण करके अवैध तरीके से ली गई डिग्री)के आधार पर काशी विद्यापीठ,वाराणसी में प्रोफेसर पद की स्थाई नौकरी पाने ,जनता के टैक्स से जुटाये पैसे में से मोटी तनख्वाह पाने,की कई वर्ष से लगातार प्रमाण सहित शिकायत मिलने के बाद  इनके इस भ्रष्टाचार की जांच कराकर 3 माह (31 जून 2013) में रिपोर्ट देने का आदेश दे दिया। इसके अलावा इनपर काशी विद्यापीठ के केन्द्रीय पुस्तकालय का प्रभारी रहने के दौरान पुस्तकों का मूल्य   बढ़ाकर खरीद घोटाला करने का प्रमाण सहित आरोप लगा था , उसकी भी जांच कर रिपोर्ट 3 माह में देने का आदेश हुआ था। राममोहन ने यूजीसी से कई लाख रूपये का मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट लिया था लेकिन रकम पूरा लेकर  समयावधि बीत जाने और लगतार कई बार रिमांइडर देने के बाद प्रोजेक्ट के रिपोर्ट ,पूरा करने आदि के बारे में कुछ भी जमा नहीं किये ।इस घोटाले की भी जांच करके 3 माह में रिपोर्ट जमा करने का आदेश हुआ। लेकिन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति डा. पृथ्वीश नाग उस जांच पर कुंडली मारे बैठे रहे और अभी 12-09-13 तक कुंडली मारे बैठे हुए हैं। 31 जून 2013 को रिपोर्ट देने की अंतिम तिथि के 3 दिन पहले शुक्रवार 28जून 2013 को भ्रष्टाचार व घोटाला आरोपी राममोहन पाठक का हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स के सम्पादकीय पेज पर एक लेख छपा। जिसमें राममोहन ने कुलपति नाग का जमकर कीर्तन व चाटुकारिता किया है। चर्चा है कि इसी तरह के कर्म करके वह अपने घोटालों,भ्रष्टाचार की जांच मामले में नाग से क्लीन चिट पाने के जुगाड़ में लगा हुआ है। कहा जाता है कि उसके कीर्तन से प्रसन्न नाग उसको लगातार समय देकर साक्ष्य मिटाने,सिफारिश लगवा मामला रफा-दफा कराने का समय देते जा रहे हैं। नाग कीर्तन का प्रमाण देखिये-

 

संबंधित खबर -

vivekanand ki murti anavaran me mutichor aaropi ram mohan pathak ko vishisht atithi banane par huya complain 

MURTICHOR AAROPI CORRUPTGURU RAMMOHAN PATHAK VIVEKANAND KI MURTI ANAVARAN ME VISHIST ATITHI

जुगाड़ कला के बदौलत कुलपति बनने की कोशिश
कुलपति जी,भाग रहे प्रो.राम मोहन से बात करने को कहे...